हीट वेब से बचाव के इंतजाम सुनिश्चित करें
Moradabad News - हीट वेब से बचाव के इंतजाम सुनिश्चित करें हीट वेब से बचाव के इंतजाम सुनिश्चित करें हीट वेब से बचाव के इंतजाम सुनिश्चित करें हीट वेब से बचाव के इंतजाम स

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट में संचारी रोग नियंत्रण से संबंधित बैठक में स्वच्छता पर जोर दिया। विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान दिनांक 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 एवं दस्तक अभियानदिनांक 10 से 30 अप्रैल 2025 तक संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्री आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं झाड़ियों की नियमित रुप से कटाई करवाने को कहा। जिलाधिकारी ने सीवीओ से कहा कि हीट वेब से बचाव के लिए गोशालाओं में विशेष ध्यान रखें। धूप में रखा हुआ पानी गोवंशों को न पिलाया जाये। अतिरिक्त शेड बनवाने को भी कहा। डीआईओएस और बीएसए से कहा कि विद्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुर रखें। बैठक में सीएमओ, समेत अन्य विभागीय अफसर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।