डॉ. आंबेडकर के विचारों को समझना जरूरी
Agra News - आगरा कॉलेज में 'हमारा संविधान, हमारा अभिमान' पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. रामवीर सिंह ने डॉ. आंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला। इस अवसर...

आगरा कॉलेज में हमारा संविधान, हमारा अभिमान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिंदी विभाग की ओर से व्याख्यान हुआ। शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सीके गौतम, मुख्य अतिथि केन्द्रीय हिन्दी संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. रामवीर सिंह ने किया। इसके बाद संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवन एवं कृतित्व का भावपूर्ण स्मरण किया गया। प्रो. उमाकांत चौबे द्वारा विषय प्रवर्तन किया गया। प्रो. रामवीर सिंह ने डॉ. आंबेडकर के विचारों, उनके संविधान-निर्माण में योगदान तथा सामाजिक न्याय की अवधारणा के बारे में विचार साझा किए। संचालन प्रो. शेफाली चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रभारी प्रो. सुनीता रानी, प्रो. ममता सिंह, प्रो. चंद्रशेखर शर्मा, प्रो. भूपाल सिंह, प्रो. संध्या यादव, प्रो. सुनीता द्विवेदी, श्री रामप्रकाश पाल, प्रो. अमित चौधरी, डॉ. आनंद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।