गर्मी में लू और संक्रमण से बचाएंगी होम्योपैथिक दवाएं
Gorakhpur News - गोरखपुर। होम्योपैथी के जनक डा. सैमुअल हैनिमैन की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया। राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के

गोरखपुर। होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया। राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के प्रवक्ता डॉ. वीके उपाध्याय ने छह सौ से ज्यादा मरीजों की जांच कर दवाएं दी। शिविर का उद्घाटन नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने किया। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी में रोग को जड़ से मुक्त करने क्षमता है। डॉ. वीके उपाध्याय ने कहा कि होम्योपैथ में आटो इम्यून बीमारियों को जड़ से खत्म करने की क्षमता है। इस कारण रूमेटाइड आर्थराइटिस, सीलिएक डिजीज, सोजोग्रेन सिंड्रोम, एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस, एलोपेसिया, ऑस्टियोआर्थराइटिस, ऑस्टियोपोरोसिस, गठिया जैसी बीमारियां ठीक हो जाती हैं। गर्मी में लू और संक्रमण से होम्योपैथिक दवाएं बचाती हैं। शिविर में डॉ. अंगद उपाध्याय, डॉ. शिवसहाय तिवारी, डॉ. सूर्यकांत मिश्र, डॉ. शिवांश चतुर्वेदी, डॉ. अजय पांडेय, डॉ. पवन शाही ने परामर्श दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।