पद्मधर का शहीद स्थल बनाने की मांग
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने शहीद लाल पद्मधर की शहीद स्थल बनाने की मांग की। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही शहीद स्थल नहीं बना, तो वे सड़कों पर उतर आएंगे। लाल पद्मधर 1942 के भारत छोड़ो...

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को न्याय यात्रा निकालकर शहीद लाल पद्मधर की शहीद स्थल बनाने की मांग की। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अमित पांडेय रफ्तार ने कहा कि इविवि के छात्र लाल पद्मधर 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद हो गए थे। उन्हें शहीद हुए 83 साल बीत गए लेकिन शहीद स्थली आज तक नहीं बन पाई। जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द से जल्द शहीद स्थली नहीं बनी तो समस्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र सड़कों पर उतर जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अभिषेक शुक्ल, अन्मय मिश्र, आलोक यादव, मनीष, रजनीश, विकाश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।