Holy Communion Ceremony Held at Christ Church with Message of Forgiveness and Love मनुष्यों के पापों की क्षमा के लिए प्रभु यीशु ने दिया बलिदान: बिशप सीमांत, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHoly Communion Ceremony Held at Christ Church with Message of Forgiveness and Love

मनुष्यों के पापों की क्षमा के लिए प्रभु यीशु ने दिया बलिदान: बिशप सीमांत

फोटो : बॉबी जीईएल चर्च में हुई भला शुक्रवार की पवित्रभोज की धर्मविधि रांची,

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 18 April 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
 मनुष्यों के पापों की क्षमा के लिए प्रभु यीशु ने दिया बलिदान: बिशप सीमांत

रांची, वरीय संवाददाता। क्राइस्ट चर्च में जीईएल चर्च कलीसिया के लिए भला शुक्रवार की पवित्रभोज की धर्मविधि शुक्रवार को पूर्ण की गई। पवित्र प्रभुभोज का अनुष्ठान रेव्ह बी तोपनो व धर्मविधि का संचालन रेव्ह एजे भेंगरा ने किया। अपने उपदेशक में बिशप सीमांत तिर्की ने कहा कि मनुष्य के पापों के कारण प्रभु यीशु ने क्रूस पर अपना बलिदान दिया। बिशप ने कहा कि यीशु के क्रूस से सात वचन, प्रेम, क्षमा और उद्धार का संदेश देते हैं। प्रभु ने कहा है कि हे पिता इन्हें क्षमा कर क्योंकि ये नहीं जानते हैं कि ये क्या कर रहे है। यह वचन प्रभु यीशु के असीम क्षमा और प्रेम का प्रमाण है। जब लोग उन्हें पीड़ा पहुंचा रहे थे, तब भी वे उनके लिए क्षमा की प्रार्थना कर रहे थे। यह सिखाता है कि हमें भी अपने शत्रुओं को क्षमा करना चाहिए।

सुबह की आराधना में संचालन रेव्ह निशांत गुड़िया व उपदेश रेव्ह जीएस केरकेट्टा ने दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।