पटवारी पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप
बल्लभगढ़ के गौंछी उप-तहसील के पटवारी पर एडवोकेट प्रदीप रावत ने म्यूटेशन चढ़ाने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को सीएम विंडो पर भेजी है।...

बल्लभगढ़, संवाददाता। गौंछी उप-तहसील के पटवारी पर एडवोकेट ने म्यूटेशन चढ़ाने के नाम एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया हैं। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सीएम विंडो पर मुख्यमंत्री को भेजी है। बल्लभगढ़ तहसील के एडवोकेट प्रदीप रावत ने सीएम विंडो पर दी शिकायत में आरोप लगाया कि कि पिछले दिनों उन्होंने गौंछी के एक पटवारी को एक रजिस्टर्ड बयनामा की म्यूटेशन चढ़ाने के लिए दी थी। आरोप है कि पटवारी ने उस म्यूटेशन को चढ़ाने के लिए उससे एक लाख रुपये कि मांग की। आरोप है कि पटवारी ने उससे यह भी कहा कि इस म्यूटेशन को चढ़ाने के लिए नायब तहसीलदार ने मना किया हुआ है। एडवोकेट का कहना है कि उसका रजिस्टर्ड बयनामा पूरी तरह सही व दुरुस्त है। एडवोकेट का यह भी आरोप है कि पटवारी ने अपने सहायक के तौर पर अवैध रूप से एक युवक को रखा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।