Dalit Family Starves for Days in Kheri Town Video Goes Viral राशन न होने से परिवार दो दिन से भूखा, दृष्टि बाधित लड़की ने सुनाई व्यथा तो हरकत में आया प्रशासन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDalit Family Starves for Days in Kheri Town Video Goes Viral

राशन न होने से परिवार दो दिन से भूखा, दृष्टि बाधित लड़की ने सुनाई व्यथा तो हरकत में आया प्रशासन

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के खीरी टown में एक दलित परिवार दो दिन से भूखा है। राशन कार्ड न होने के कारण परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। एक दृष्टि बाधित बेटी का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्ति विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 18 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
राशन न होने से परिवार दो दिन से भूखा, दृष्टि बाधित लड़की ने सुनाई व्यथा तो हरकत में आया प्रशासन

लखीमपुर, संवाददाता। शहर से सटे खीरी टाउन कस्बे में एक दलित परिवार राशन न होने से दो दिन से भूखा है। छप्पर में रह रहे दलित परिवार को अब तक किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। यहां तक कि 2021 से राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार दौड़ रहा है। परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड भी नहीं बन पाया है। शुक्रवार को परिवार की दृष्टि बाधित बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह अपनी व्यथा सुना रही है। इसके बाद पूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। शहर से सटे खीरी टाउन नगर पंचायत के मोहल्ला हनिया टोला टोला में दलित परिवार पॉलीथिन तानकर जिन्दगी बसर कर रहा है। प्रताप की पत्नी का निधन हो चुका है। पांच बच्चे हैं। इनमें 16 साल की सोनी व 14 साल की मोनी के अलावा तीन और बच्चे हैं। बताते हैं कि दो बेटियां दृष्टिबाधित हैं। प्रताप बकरियों के चारा की पत्तियां तोड़कर लाता है। इसको बेचकर ही पूरे परिवार का गुजारा हो रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक परिवार में एक दिन खाना बनता है तो दो-तीन दिन भूखे रहना पड़ता है। घर में राशन का एक दाना भी नहीं है।

दलित परिवार का यह वीडियो सरकारी योजनाओं, जिम्मेदार अफसरों और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता की पोल खोल रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद परिवार की मदद के लिए पूर्ति विभाग की टीम पहुंची। जिम्मेदार परिवार के पास आधार, बैंक खाता न होने के कारण राशन कार्ड न बनने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ नेता भी मदद के लिए पहुंचे। अब परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद जगी है।

खीरी टाउन के हनिया टोला के परिवार का वीडियो दिखने के बाद तुरंत टीम मौके पर खाद्य सामग्री लेकर भेजी गई। परिवार के पास आधार, बैंक खाता न होने के कारण राशन कार्ड नहीं बन सका था। आधार बनवाने, बैंक खाता खुलवाने के साथ ही जल्द राशन कार्ड जारी किया जाएगा।

- अंजनी कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।