शिविर लगाकर समस्याओं का किया जाएगा ऑन स्पॉट समाधान
फोटो- 18 अप्रैल एयूआर 6 शामिल कल्याण विभाग के प्रमंडलीय उपनिदेशक व अन्य मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के 9 पंचायत के महा

मदनपुर प्रखंड के 9 पंचायत के महादलित टोले में डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा और ग्रामीणों की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया जाएगा। इसको लेकर प्रखंड परिसर के बहुद्देश्यीय कक्ष में कल्याण विभाग के प्रमंडलीय उपनिदेशक दिनेश कुमार की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक हुई। बताया गया कि शिविर में 22 विभागों से जुड़ी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। शिविर का आयोजन 19 अप्रैल से शुरू होगा। संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ शिविर का आयोजन करेंगे। ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन का निपटारा शिविर में ही किया जाएगा। आयोजन स्थल पर विकास मित्र के द्वारा आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में भाग लेने के लिए लोगों को आमंत्रण पत्र दिया जाएगा। बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि कई विभागों से जुड़े आवेदन शिविर से पहले भी प्राप्त हुए हैं। इसका निष्पादन किया गया है। बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जूही सिंह, बीएओ सुरेन्द्र राम सहित विकास मित्र व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।