डेरोज़ियो बोर्डिंग स्कूल में मनाई गई प्रेरणा की जयंती
हजारीबाग में डेरोज़ियो बोर्डिंग स्कूल में महान समाज सुधारक हेनरी लुई विवियन डेरोज़ियो की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने डेरोज़ियो के जीवन पर नाट्य-प्रस्तुति, सामूहिक गीत, और...

हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। जेल रोड में डेरोज़ियो बोर्डिंग स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा, विचार और जागरुकता के प्रतीक महान समाज सुधारक हेनरी लुई विवियन डेरोज़ियो की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और भावनात्मक गरिमा के साथ मनाई गई। इस विशेष अवसर पर हजारीबाग यातायात प्रभारी श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने डेरोज़ियो के जीवन पर आधारित एक भावपूर्ण नाट्य-प्रस्तुति दी, जिसमें उनके विचारों, संघर्षों और शिक्षा के प्रति समर्पण को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों ने सामूहिक गीत, प्रभावशाली भाषण, और डेरोज़ियो की कविताओं का भावपूर्ण पाठ प्रस्तुत किया। साथ ही एक रोचक क्विज राउंड ने बच्चों के ज्ञान और उत्साह को मंच प्रदान किया। समारोह के अंत में विद्यालय के निदेशक राजेश राज ने डेरोज़ियो के जीवन दर्शन, उनकी क्रांतिकारी सोच और भारतीय शिक्षा व्यवस्था में उनके योगदान को विस्तार से साझा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।