सीतापुर हाईवे खुला, पर ओवरब्रिज का काम अभी भी बाकी
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन हाईवे को शुक्रवार को पांच दिन बाद वाहनों के लिए खोल दिया गया। हरगांव के पास का ओवरब्रिज अभी अधूरा है, जिसका काम पूरा होने में दो महीने लग सकते हैं। इस निर्माण के कारण हाईवे कई...
ओयल (खीरी), संवाददाता। लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन हाईवे को पांच दिन बाद शुक्रवार को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि हरगांव के पास बन रहा ओवरब्रिज अब भी अधूरा है और इसके पूरा होने में दो महीने या उससे अधिक का समय लग सकता है। हरगांव ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पिछले काफी समय से जारी है। इसी अधूरे कार्य के चलते हाईवे को अब तक तीन बार पूरी तरह से बंद करना पड़ा, जिससे आम लोगों के साथ-साथ व्यवसायिक वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वाहनों को खीरी टाउन और कस्ता होकर निकाला जाता रहा। जिससे सीतापुर तक पहुंचने में मुसाफिरों को जाम में फंसना पड़ रहा था। हालांकि शुक्रवार की सुबह से अब फोरलेन पर ट्रैफिक को फिर से शुरू कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस ब्रिज को पूरा होने में अभी एक महीने या उससे अधिक का समय लग सकता है। निर्माण एजेंसी का कहना है कि तकनीकी कारणों से कार्य रोका गया है। अगली बार निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी और जल्द ही ओवरब्रिज को पूरा कर लिया जाएगा। अभी भी ओवरब्रिज में गाटर रखने के बाद आगे का काम होना है।
अभी एनएच 730 पर काम पूरा होने का इंतजार
हरगांव ओवरब्रिज पर काम की गति तेज है। उधर एनएच 730 पर दोनों ओवरब्रिज का काम अभी अधूरा है। फरधान और गोला के अधूरे ओवरब्रिज की वजह से यहां लंबा जाम लगता है। इस जाम में लोग जूझते रहे हैं। एक बार एनएच 730 भी इसी वजह से बंद हो चुका है। माना जा रहा है कि रेलवे की मंजूरी मिलने के बाद हाईवे को फिर बंद किया जा सकता है। क्योंकि गोला रेलवे क्रासिंग पर अब तक काम नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।