मुर्गी फॉर्म की आड़ में चल रही थी गन फैक्ट्री
मोतिहारी के सिरसिया गांव में मुर्गी फॉर्म के नाम पर अवैध गन फैक्ट्री चल रही थी। पलनवा थानाध्यक्ष की सूचना पर एसपी ने एसआईटी बनाई, जिसने 12 घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान मास्टर माइंड राजेश्वर सिंह और...
मोतिहारी। पलनवा थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में मुर्गी फॉर्म की आड़ में गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। सिरसिया गांव में गन फैक्ट्री के संचालन होने की सूचना पलनवा थानाध्यक्ष सीता केवट को मिली। सूचना के आधार पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। इसमें रक्सौल, रामगढ़वा, भेलाही थाना को शामिल करते हुए कार्रवाई का नर्दिेश दिया। एसआईटी ने सिरसिया गांव में छापेमारी की। 12 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान मुर्गी फैक्ट्री की आड़ में चल रही गन फैक्ट्री को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला। इस दौरान उक्त गांव निवासी मास्टर माइंड राजेश्वर सिंह तथा उसके पुत्र पंकज सिंह को गिरफ्तार किया गया। सूचना पर देर रात अवैध गन फैक्ट्री पर कार्रवाई के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात पहुंचे थे। छापेमारी के क्रम में कारबाइन, पस्टिल, कारतूस, अर्द्धनर्मिति हथियार सहित हथियार बनानेवाले कई मशीन को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने कई अहम खुलासे किए। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की गई। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि गठित एसआईटी मिली सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है। हथियार बनाने, रॉ मेटेरियल उपलब्ध कराने, हथियार की सप्लाई करने आदि नेटवर्क से जुड़े सभी बदमाशों को चह्निति किया जा रहा है। जल्द ही अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाएग।
एसआईटी ने छपरा व मुंगेर जिले में भी की छापेमारी : एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर विशेष टीम का गठन कर छपरा व मुंगेर भेजा गया। गन फैक्ट्री के संचालन में शामिल एक अन्य मास्टर माइंड सारण निवासी अमिताभ शर्मा और मुंगेर निवासी मास्टर ट्रेनर मोहम्मद नैयर आलम को भी गिरफ्तार किया गया है। अमिताभ शर्मा की निशानदेही पर पस्टिल कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।