ेकायमगंज दो छात्राएं गायब, युवकों पर ले जाने का आरोप, केस दर्ज
Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में दो किशोरियों के लापता होने के मामले सामने आए हैं। एक किशोरी को स्कूल से बहला-फुसलाकर ले जाया गया, जबकि दूसरी किशोरी घर से गायब हुई। दोनों मामलों में आरोपित युवक गांव के ही हैं। परिजनों की...

कायमगंज, संवाददाता। दो किशोरियों के लापता होने के दो अलग-अलग मामले सामने आये हैं। एक छात्रा को स्कूल से बहला-फुसलाकर ले जाया गया, वहीं दूसरी छात्रा घर से गायब हुई और साथ में जेवरात व नकदी भी ले गई। दोनों मामलों में आरोपित युवक गांव के ही हैं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक ग्रामीण ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के लापता होने की तहरीर दी है। बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे छात्रा अपने भाई-बहनों के साथ स्कूल गई थी, लेकिन वह क्लास में नहीं पहुंची। स्कूल के शिक्षक ने जब इसकी जानकारी परिजनों को दी तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। पूछताछ में पता चला कि गांव का युवक उसे बाइक से बहला-फुसलाकर ले गया। पिता का कहना है कि युवक पहले भी बेटी से अभद्रता कर चुका है, जिसकी शिकायत उसके आरोपित के पिता से की गई थी। लेकिन इस बार मनीष को ले जाने में उसके पिता ने भी सहयोग किया। युवक के साथ गांव के अन्य युवक भी थे, जो उन्हें अलीगंज तक ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। वहीं एक अन्य मामले में एक गांव की एक महिला ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री के लापता होने की तहरीर कोतवाली में दी है। 15 अप्रैल को महिला अपनी नातिन को लेने स्कूल गई थी, उस दौरान उसकी बेटी घर पर अकेली थी। लौटने पर वह घर पर नहीं मिली। गांव में पूछताछ पर युवक के साथ जाने की जानकारी िमली। महिला का आरोप है कि युवक और उसका दोस्त उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए। किशोरी घर से सोने की चेन, पायल, चांदी का कमर गुच्छा, सोने के टॉप्स और पांच हजार रुपये नकद भी साथ ले गई है। आरोप है कि जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी के घरवालों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशोरियों की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।