हाईवे पर सड़क हादसे में स्कूल प्रबंधक की मौत
Farrukhabad-kannauj News - अमृतपुर । इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर रामगंगा पुल पर तेज रफ्तार कार
अमृतपुर । इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर रामगंगा पुल पर तेज रफ्तार कार ने बाइक मे टक्कर मार दी। बाइक सवार निजी स्कूल संचालक पुल से नीचे जा गिरे, पत्नी भी उछलकर दूर जा गिरी। घटना को देखते हुये पुिलस की टीम मौके पर पहुंची । गंभीर घायल दंपति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया जहां स्कूल संचालक को मृत घोषित कर दिया गया तथा घायल पत्नी को लोहिया अस्पताल के िलये रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अमृतपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर राजपुर निवासी िनजी स्कूल के प्रबंधक 56 वर्षीय ज्ञान प्रकाश दुबे गुरुवार को अपनी पत्नी सुमन लता के साथ बाइक से अपने बेटी शिवांगी की ससुराल कनकापुर गए थे। जब घर वापस आ रहे थे, तभी दर्दनाक हादसा हुआ। सुबह रामगंगा पुल पर उल्टी साइड में आकर तेज रफ्तार कानपुर नंबर की कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने ज्ञान प्रकाश को मृत घोषित कर िदया । उनकी पत्नी सुमन की हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में घायल सुमन का उपचार हो रहा है। उप निरीक्षक आशुतोष ने प्रबंधक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुत्र शीलेश, योगेश, अवनीश ,व पुत्री शिवांगी का रो रो कर बुरा हाल है। राजेपुर थाने के प्रभारी िनरीक्षक योगेंद्र िसंह सोलंकी ने बताया िक बाइक और कार की िभड़ंत में एक स्कूल के प्रबंधक की मौत हो गयी । उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है िजसका इलाज हो रहा है। प्रबंधक पुल से नीचे जाकर िगरे थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।