Inauguration of Joy Fair and Meena Bazaar in Hazaribagh by MP Manish Jaiswal सांसद ने किया आनंद मेला सह मीना बाजार का उद्घाटन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsInauguration of Joy Fair and Meena Bazaar in Hazaribagh by MP Manish Jaiswal

सांसद ने किया आनंद मेला सह मीना बाजार का उद्घाटन

हजारीबाग में आनंद मेला सह मीना बाजार का उद्घाटन सांसद मनीष जायसवाल और विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया। इस मेले में विभिन्न प्रकार के झूले और स्टाल्स होंगे, जो दर्शकों को आनंदित करेंगे। आयोजक रणजीत साव और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 18 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
सांसद ने किया आनंद मेला सह मीना बाजार का उद्घाटन

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। बड़ा अखाड़ा के प्रांगण में आनंद मेला सह मीना बाजार का उद्घाटन हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने फीता काटकर व दीप प्रवाजलित कर किया। इस मौके पर बीजेपी नेत्री शेफाली गुप्ता, स्थानीय वार्ड पार्षद सोनी क्षेत्री कृष्ण, संजय तिवारी, बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास मौजूद थे। मौके पर मेला के संचालक रणजीत साव एवं नीरज साव ने कहा कि झारखंड बिहार के अन्य जिलों में आनंद मेला सह मीना बाजार का आयोजन बहुत ही सफल तरह से किया जाता रहा है, जिसे हमलोग अब हजारीबाग में लेकर आए है, जिसका सफल संचालन किया जाएगा। सबसे खास बात इस मेले की यह है कि इस मेले में हर तरह स्टाल है जिसमे टोरा टोरा झूला, ब्रेक डांस, टावर झूला, नौका, सम्राट झूला, ड्रैगन झूला, बच्चों के लिए मिकी माउस, टॉय ट्रेन, वाटर वोट और कई तरह के झूले का आयोजन किया गया है। जिसमें आने वाले सभी आगंतुकों को पूरा आनंद मिलेगा। उद्घाटन के मौके पर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि ये पहली बार है कि शहर के बड़ा अखाड़ा के प्रांगण में इतने बड़े मेला का आयोजन किया गया है जिसका आनंद यहां लोग लेंगे। इस मौके पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि शहर के प्राइम लोकेशन में इस तरह का आयोजन करना बहुत ही सफल होगा जिसका भरपूर लाभ शहर से ग्रामीण क्षेत्र के लोग लेंगे। इस मौके पर राजकुमार यादव, अविनाश कुमार, ब्रजेश तिवारी, रंजन चौधरी, रियाज अंसारी, दीपू साव, संतोष कुमार रजक, प्रकाश साव, महेंद्र साव, पवन साव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।