14-Year-Old Boy Killed in Hit-and-Run Incident by Speeding Truck in Rosda पैदल जा रहे किशोर को ट्रक ने मारी ठोकर, मौत, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur News14-Year-Old Boy Killed in Hit-and-Run Incident by Speeding Truck in Rosda

पैदल जा रहे किशोर को ट्रक ने मारी ठोकर, मौत

रोसड़ा के भिरहा नेपाली चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने 14 वर्षीय किशोर शिवम कुमार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। किशोर अपने घर के पास टहल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 18 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
पैदल जा रहे किशोर को ट्रक ने मारी ठोकर, मौत

रोसड़ा। थाना क्षेत्र के भिरहा नेपाली चौक के समीप बीते गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे 14 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भिरहा वार्ड 12 निवासी स्व. अरुण महतो के पुत्र शिवम कुमार (14) के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात किशोर अपने घर के समीप सड़क पर टहल रहा था, तभी उक्त सड़क से गुजर रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। स्थानीय लोग जब तक किशोर के पास पहुंचे तब तक वह दम तोड़ चुका था। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। इस संबंध में इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि परिजन से आवेदन प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।