Over 1,400 people detained, 107 vehicles seized during special drive of Delhi Police दिल्ली में पुलिस ने 1400 लोगों को हिरासत में लिया, 107 वाहन जब्त किए; कार्रवाई की वजह भी बताई, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Over 1,400 people detained, 107 vehicles seized during special drive of Delhi Police

दिल्ली में पुलिस ने 1400 लोगों को हिरासत में लिया, 107 वाहन जब्त किए; कार्रवाई की वजह भी बताई

  • अभियान के दौरान 667 लोगों को हिरासत में लिया गया और 43 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत कार्रवाई की गई। वहीं दक्षिणी जिले में धारा 65 के तहत 798 लोगों और धारा 66 के तहत 118 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में पुलिस ने 1400 लोगों को हिरासत में लिया, 107 वाहन जब्त किए; कार्रवाई की वजह भी बताई

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में शहर भर में 'जन सुरक्षा' नाम का एक अभियान चलाते हुए 1400 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया और इस दौरान 107 वाहन भी जब्त किए। इस बारे में जानकारी देते हुए शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात को 11 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 3 बजे तक चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य जन सुरक्षा सुनिश्चित करना और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना था। इस दौरान रोहिणी क्षेत्र से 667 लोगों को वहीं दक्षिणी जिले में 798 लोगों को हिरासत में लिया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए रोहिणी के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि इस अभियान के लिए रोहिणी जिले में अतिरिक्त डीसीपी समेत कई एसीपी और कई एसएचओ सहित 469 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। आगे उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रत्येक पुलिस स्टेशन से 41 बाइक और इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल्स ने सड़कों और गलियों में गश्त की, जबकि संवेदनशील और अपराध की आशंका वाले इलाकों में पुलिसकर्मियों द्वारा पैदल गश्त की गई।

डीसीपी गोयल ने आगे बताया कि इस अभियान के दौरान 667 लोगों को हिरासत में लिया गया और 43 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि अधिनियम की धारा 66 के तहत 71 वाहनों को जब्त भी किया गया। इसके अलावा सार्वजनिक रूप से शराब पीने के लिए 51 लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई।

इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान 9 देशी सिंगल बैरल बंदूकें भी बरामद हुईं, जिसके बाद शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं 684 क्वार्टर और अवैध शराब की 168 बोतलें भी जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम के 10 मामले भी दर्ज किए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान दो मामलों में 262 ग्राम हेरोइन जब्त करते हुए NDPS अधिनियम के मामले दर्ज किए गए, जबकि जुआ अधिनियम के भी पांच मामले दर्ज किए गए।

उधर एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण जिले में इसी तरह का अभियान चलाया गया, इस दौरान वहां दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत 798 लोगों और धारा 66 के तहत 118 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।