अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
फोटो- 18 अप्रैल एयूआर 14 कार्यक्रम के मौके पर सुरक्षा से जुड़े अधिकारी व अन्य औरंगाबाद। नवीनगर एनटीपीसी बिजली परियोजना में अग्निश

नवीनगर एनटीपीसी बिजली परियोजना में अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बिजली परियोजना के अग्निशमन शाखा के द्वारा सर्विस बिल्डिंग में अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच अग्नि सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने, आपातकालीन प्रोटोकॉल और अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग के बारे में शिक्षित करने के लिए अग्नि सुरक्षा कक्ष, आग बुझाने के लिए डेमो तथा अभ्यास सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम में आग से बचाव के उपाय, आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षित रूप से बाहर निकलने की प्रक्रिया की जानकारी सहायक कमांण्डेंट रितेश घोष ने दी। सहायक कमांडेंटट नें बताया कि अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरूक करना तथा उन्हें आग से बचाव के तरीकों के बारे में सिखाना है। दूसरी ओर एनटीपीसी, बीआरबीसीएल परियोजना में अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर आग से बचाव के विभिन्न उपायों के बारे में मॉक ड्रिल के माध्यम से जानकारी दी गई। बिजली परियोजना के अग्निशमन शाखा के द्वारा परियोजना के समीप स्थित विभिन्न विद्यालयों में भी मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को आग से बचाव करने के तरीके एवं उसके बारे में जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।