Fire Safety Awareness Week NTPC Power Project Conducts Training and Mock Drills अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsFire Safety Awareness Week NTPC Power Project Conducts Training and Mock Drills

अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

फोटो- 18 अप्रैल एयूआर 14 कार्यक्रम के मौके पर सुरक्षा से जुड़े अधिकारी व अन्य औरंगाबाद। नवीनगर एनटीपीसी बिजली परियोजना में अग्निश

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 18 April 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

नवीनगर एनटीपीसी बिजली परियोजना में अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बिजली परियोजना के अग्निशमन शाखा के द्वारा सर्विस बिल्डिंग में अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच अग्नि सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने, आपातकालीन प्रोटोकॉल और अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग के बारे में शिक्षित करने के लिए अग्नि सुरक्षा कक्ष, आग बुझाने के लिए डेमो तथा अभ्यास सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम में आग से बचाव के उपाय, आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षित रूप से बाहर निकलने की प्रक्रिया की जानकारी सहायक कमांण्डेंट रितेश घोष ने दी। सहायक कमांडेंटट नें बताया कि अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरूक करना तथा उन्हें आग से बचाव के तरीकों के बारे में सिखाना है। दूसरी ओर एनटीपीसी, बीआरबीसीएल परियोजना में अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर आग से बचाव के विभिन्न उपायों के बारे में मॉक ड्रिल के माध्यम से जानकारी दी गई। बिजली परियोजना के अग्निशमन शाखा के द्वारा परियोजना के समीप स्थित विभिन्न विद्यालयों में भी मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को आग से बचाव करने के तरीके एवं उसके बारे में जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।