Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident Lakshmi Devi Dies After Being Hit by Vehicle Near Kali Temple
हादसे में गंभीर महिला ने पटना में दम तोड़ा
मोतीपुर में काली मंदिर के पास एनएच 27 पर लक्ष्मी देवी (45) को वाहन ने कुचल दिया। इलाज के दौरान पीएमसीएच में उनकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। शव का दाहसंस्कार किया गया। थानाध्यक्ष ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 21 April 2025 09:32 PM

मोतीपुर। काली मंदिर के समीप एनएच 27 पर वाहन से कुचलकर गंभीर लक्ष्मण राम की पत्नी लक्ष्मी देवी (45) की सोमवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद कथैया थाना क्षेत्र के ठीकहा स्थित आवास पर शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने शव का दाहसंस्कार कर दिया। परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी देवी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।