पंचायत चुनाव के लिए आज ब्लॉक मुख्यालय पर मिलेगा फॉर्म
Prayagraj News - प्रयागराज में पंचायत के रिक्त पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री मंगलवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि शाम 4 बजे है। मतदान 2 मई को होगा और मतगणना 5 मई को शुरू...

प्रयागराज। पंचायत के रिक्त पदों के लिए मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालयों पर सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। शाम चार बजे तक नामांकन पत्र जमा करना है। 23 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच सुबह 10 बजे से होगी, नाम वापसी 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहत तीन बजे तक होगी और इसके बाद प्रतीक आवंटन होगा। दो मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा और पांच मई को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। नामांकन पत्र से मतगणना तक के सभी काम ब्लॉक मुख्यालय पर होगा। मतदान जारी किए गए केंद्रों पर होगी। इस बार प्रधान के पांच, सदस्य ग्राम पंचायत के 65 और सदस्य क्षेत्र पंचायत के सात रिक्त पदों के लिए मतदान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।