Electric Shock Claims Life of 49-Year-Old Man in Bihar Village हरसिद्धि में करंट लगने से अधेड़ की मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsElectric Shock Claims Life of 49-Year-Old Man in Bihar Village

हरसिद्धि में करंट लगने से अधेड़ की मौत

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार पंचायत के भगताहा टोला गांव में शुक्रवार सुबह 49 वर्षीय मदन साह की बिजली के करंट से मौत हो गई। रात में आयी आंधी से तार टूटकर गिर गया था। मदन साह के परिवार में चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 18 April 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
हरसिद्धि  में करंट लगने से अधेड़ की मौत

हरसिद्धि । थाना क्षेत्र के मठलोहियार पंचायत के भगताहा टोला गांव वार्ड-9 में शुक्रवार की सुबह बिजली के करंट से एक अधेड़ 49 वर्षीय मदन साह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। रात में आयी आंधी के कारण तार टूट कर नीचे गिर गया था जिस पर पैर पड़ने के कारण उन्हें करंट लगा और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । घटना की खबर सुनते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सन्हिा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एस आई उमेश पासवान को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच उपरांत पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन अभी प्राप्त नहीं है। आवेदन प्राप्त होने के बाद यूडी केस दर्ज किया जाएगा। सरपंच प्रतिनिधि सह स्थानीय ग्रामीण अच्छेलाल सिंह, मुखिया पति कौशर अंसारी, स्थानीय ग्रामीण छोटेलाल कुशवाहा ने संयुक्त बताया कि मृतक अकेले घर में कमाने वाले थे। एक छोटी सी दुकान करके परिवार का पालन पोषण करते थे। मृतक को चार पुत्री और दो छोटे-छोटे 13 वर्षीय जुड़वा पुत्र उदय कुमार और आदत्यि कुमार हैं । उनकी चार बेटियों में एक की शादी हो चुकी है। तीन अविवाहित हैं। वहीं उनकी पत्नी मंजू देवी पर अब संकट का पहाड़ टूट पड़ा है।

अब अकेले वह पूरे परिवार का पालन पोषण कैसे कर पाएगी? मदन साह की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी मंजू देवी तथा पुत्र व पुत्रियों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है। स्थानीय लोग पहुंचकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।