Youth Assault Toll Accountant at Akavabad Toll Plaza Amid Police Presence टोल अकाउंटेंट के केबिन में घुसकर की मारपीट, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsYouth Assault Toll Accountant at Akavabad Toll Plaza Amid Police Presence

टोल अकाउंटेंट के केबिन में घुसकर की मारपीट

Unnao News - बीघापुर के अकवाबाद टोल प्लाजा में कुछ युवकों ने टोल अकाउंटेंट के केबिन में घुसकर पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की। अकाउंटेंट शिवेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के समय युवकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 18 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
टोल अकाउंटेंट के केबिन में घुसकर की मारपीट

बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के हाइवे के अकवाबाद टोल प्लाजा में युवकों ने टोल अकाउंटेंट के केबिन में घुसकर पुलिस की मौजूदगी में गाली गलौज, मारपीट की। अकाउंट में थाने में तहरीर दी है। अकवाबाद टोल प्लाजा के अकाउंट शिवेंद्र सिंह निवासी सरायजीत एलिया इमलिया सुल्तानपुर जिला सीतापुर ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुरुवार रात चार पहिया वाहन पास कराने के लिए एक युवक आया और ज्ञान शुक्ला नामक युवक से बात कराई। जिसने फोन पर गाली.गलौज की। पुलिस को सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच राज शुक्ला पुत्र अरविंद शुक्ला, सचिन शुक्ला पुत्र सदन प्रकाश शुक्ला, बच्चा शुक्ला पुत्र अजय कुमार, ज्ञान शुक्ला व अन्य साथी केविन में आए और मारपीट की। इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया है कि अकाउंटेंट शिवेंद्र सिंह की तहरीर पर केस किया जा रहा है। आरोपित युवकों द्वारा भी प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसकी भी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।