भगवान वराह की मूर्ति पर लोहे का जाल हटाएं, मंदिरनुमा निर्माण हो
Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में पर्यटन विभाग द्वारा हरिपदी गंगा और ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। हरिपदी गंगा के पास भगवान वराह और मां पृथ्वी की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। तीर्थ पुरोहित...

तीर्थ नगरी सोरों में पर्यटन विभाग के द्वारा हरिपदी गंगा, पंचकोसी परिक्रमा, ऐतिहासिक व प्राचीन धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं। हरिपदी गंगा के परमंहसजी के पास पर्यटन विभाग के द्वारा भगवान वराह व मां पृथ्वी की मूर्ति स्थापित की है। इन मूर्तियों के चारों ओर लगाए गए जाल की जगह तीर्थ पुरोहित मंदिर का स्वरूप देने की मांग कर रहे हैं। रविवार को अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने कहा कि पर्यटन विभाग के द्वारा हरिपदी पर घाटों के निर्माण व सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं। हरपिदी के आस-पास सौंदर्यीकरण के लिए भगवान वराह व मां पृथ्वी की मूर्ति लगाई है। इन मूर्तियों को पर्यटन विभाग की कार्यदायी संस्था के द्वारा चारों ओर लोहे के जाल से ढक दिया गया है। इन मूर्तियों को चारों ओर पत्थरों का मंदिर बनाया जाए। मंदिर में लाइटों का भी पर्याप्त इंतजाम हो। जिससे सोरों आने वाले श्रद्धालुओं को मूर्तियां मनमोहक लगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।