Intensive Checking Campaign Against Overloaded Vehicles Launched in Khutar ओवरलोड में 5 ट्रक सीज, एआरटीओ को दिए निर्देश, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIntensive Checking Campaign Against Overloaded Vehicles Launched in Khutar

ओवरलोड में 5 ट्रक सीज, एआरटीओ को दिए निर्देश

Shahjahnpur News - खुटार में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने पांच ओवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 19 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
ओवरलोड में 5 ट्रक सीज, एआरटीओ को दिए निर्देश

खुटार,संवाददाता। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन, परिवहन, एवं पुलिस विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके क्रम में एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने एसडीएम पुवायां चित्रा निर्वाल के साथ शुक्रवार की सुबह खुटार थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने पांच ओवर लोडेड ट्रक डंपर पकड़े और चालक परिचालकों से पूछताछ कर ओवरलोड वाहनों को सीज करने की कार्यवाही करते हुए थाना खुटार में सुपूर्द कर दिया। एआरटीओ प्रवर्तन और जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिया। एडीएम वित्त ने संबधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि वह रात्रि चैकिंग कर हाईवे पर संचालित ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करे। जिससे होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।