Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTrain Delays in Muzaffarpur 05578 Garib Rath Special and Others Arrive Late
गरीबरथ स्पेशल साढ़े 23 घंटे विलंब से आई
मुजफ्फरपुर में एनआइ वर्क के कारण चार ट्रेनों में से 05578 गरीबरथ स्पेशल सहित सभी ट्रेनें विलंब से पहुंची। आनंद विहार-सहरसा गरीबरथ स्पेशल 23 घंटे से अधिक देरी से पहुंची। अन्य ट्रेनों में दरभंगा समर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 19 April 2025 01:26 AM

मुजफ्फरपुर। एनआइ वर्क को लेकर उत्तर बिहार आने वाली 05578 गरीबरथ स्पेशल सहित चार ट्रेनें शुक्रवार को तीन से साढ़े 23 घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंचीं। बताया जाता है कि आनंद विहार-सहरसा गरीबरथ स्पेशल गुरुवार रात 2.50 बजे के बदले शुक्रवार की देर रात 1.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची। वहीं 04406 दरभंगा समर स्पेशल 5.07 घंटे की देरी, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन 3.02 घंटे और 05558 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल 13.27 घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर आयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।