Health Minister Lays Foundation for 66 Lakh Marketing Complex in Mihijam स्वास्थ्य मंत्री ने 66 लाख से बनने वाले मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का किया शिलान्यास, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsHealth Minister Lays Foundation for 66 Lakh Marketing Complex in Mihijam

स्वास्थ्य मंत्री ने 66 लाख से बनने वाले मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का किया शिलान्यास

मिहिजाम,प्रतिनिधि। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को जिला परिषद से मिहिजाम में बनने वाले मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। यह मा

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 19 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य मंत्री ने 66 लाख से बनने वाले मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का किया शिलान्यास

स्वास्थ्य मंत्री ने 66 लाख से बनने वाले मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का किया शिलान्यास मिहिजाम,प्रतिनिधि।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को जिला परिषद से मिहिजाम में बनने वाले मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। यह मार्केटिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण जिला परिषद से होना है। जिसके निर्माण की प्राक्कलित राशि 66 लाख 70 हजार रुपए है। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह बहुउद्देश्यीय परियोजना क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और व्यवसायिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि मिहिजाम का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता है। सड़क, जलापूर्ति, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर आधुनिक शैक्षणिक संस्थानों तक, हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। अब मिहिजाम सिर्फ एक कस्बा नहीं, बल्कि भविष्य का हाईटेक शहर बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स न केवल स्थानीय व्यापार को एक नया प्लेटफॉर्म देगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी व्यापारी और उपभोक्ता यहां आएंगे। जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।उन्होंने कहा कि मैंने कभी क्षेत्र, जाति, धर्म या वर्ग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया। मेरे लिए हर नागरिक बराबर है और पूरे जामताड़ा जिले में विकास की रफ्तार एक समान है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मिहिजाम में सड़कें, स्ट्रीट लाइट्स, साफ-सफाई, और अन्य मूलभूत सुविधाओं में बदलाव आया है, वह अपने आप में एक उदाहरण है। यह शहर अब सिर्फ एक कस्बा नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के लिए एक मॉडल बनकर उभरेगा। मौके पर परवेज रहमान, दानिश रहमान, अरुण दास, आनंद जैन, भोला नाथ पाठक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

फोटो मिहिजाम 01: शुक्रवार को जिला परिषद स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करते स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।