ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान
Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के लूड़ीपुर गांव में हत्या के आरोपी बदमाश

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के लूड़ीपुर गांव में हत्या के आरोपी बदमाश ने शराब के नशे में ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के चकिया नेवादा गांव निवासी 32 वर्षीय सिकन्दर सिंह पुत्र स्व हरेंद्र सिंह 5 भाइयों व 1 बहन में तीसरे नम्बर का था। सबसे बड़े भाई व इकलौती बहन की पहले ही मौत हो चुकी थी। सिकन्दर के भाई दीपू सिंह ने थाने में बताया कि सिकन्दर काफी मनबढ़ किस्म का था और काफी शराब पीता था। इसी वजह से अब तक उसकी शादी भी नहीं हुई थी। उसने बताया कि वो कुछ काम नहीं करता था और हमेशा शराब पीता था। शुक्रवार को भी शराब पिया हुआ था और न जाने कब वो लूड़ीपुर पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। जिसके बाद उसके भाई ने ट्रेन से कटकर मौत की तहरीर दी। उसके भाई दीपू ने बताया कि मृतक 8 साल पूर्व किसी से खाने पीने के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके मामले में वो धारा 302 का आरोपी था। इधर घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।