गुड फ्राइडे पर चर्च में की गयी विशेष प्रार्थना
सीतामढ़ी में ईसाई समुदाय ने गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु मसीह का बलिदान दिवस मनाया। तलखापुर के कैथलिक चर्च में श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की और अपने गुनाहों के लिए माफी मांगी। फादर हेनरी डिसूजा ने बताया...

सीतामढ़ी। प्रभु यीशु मसीह का बलिदान दिवस गुड फ्राइडे के तौर पर शुक्रवार को ईसाई समुदाय ने बड़ी श्रद्धा के साथ नगर के समीप डुमरा रोड स्थित तलखापुर के कैथलिक चर्च में मनाया। श्रद्धालुओं का मानना है कि मानव जाति की रक्षा के लिए प्रभु यीशु ने बलिदान दे दिया था। यीशु को यहूदी शासकों ने शारीरिक व मानसिक रूप से कई यातनाएं दी और उन्हें सूली पर चढ़ा दिया। जिस दिन यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था वो दिन शुक्रवार था। इसलिये यह दिन गुड फ्राइडे के रूप में मनाया गया। चर्च में विशेष प्रार्थना की गयी। ईसाई लोग गुड फ्राइडे के दिन घन्टी नहीं बजाते हैं। चर्च में शांति के साथ लोगों ने प्रार्थना व प्रायश्चित की। लोगो ने प्रभु यीशू से अपने गुनाहों के लिए माफी मांगी। कैथलिक चर्च के फादर हेनरी डिसूजा ने बताया कि तीन दिनों तक महाप्रार्थना की जाती है। जिसमें गुरुवार की रात्रि में मृत्यु पूर्व परम प्रसाद,शुक्रवार को बलिदान दिवस एवं तीसरे दिन रविवार को ईस्टर्न सन्डे को जश्न के रूप में मनाते हैं। क्योंकि तीसरे दिन रविवार को इशू पुनर्जीवित हो गए थे। प्रार्थना के पश्चात सभी लोगों ने क्रूस के कदमों पर शीश झुकाया। क्योकि क्रूस त्याग व बलिदान का प्रतीक है।
मृत्यु के पूर्व दुश्मनों को अपने ईश्वर से क्षमा करने का आग्रह किया। यह कहते हुए की ये यह नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं। इन्हें क्षमा कर दीजिए।यीशु ने सबको क्षमा का पाठ पढ़ाया।प्रार्थना सभा मे परमेश्वर, कृष्णा, पक, जॉर्ज, थॉमस, सईल, प्रभा, जीवन, सुशीला, रिया, रौशनी, तरसिला व सुनीता सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं मधुबन में जेम्स चर्च में फादर जोसेफ नारायण के नेतृत्व में गुड फ्राइडे मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।