Dialysis Facility Lacking at Chatra Hospital Only Two Units Operational हिन्दुस्तान पड़ताल- सदर अस्पताल में डायलिसिस का दो यूनिट चालू, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsDialysis Facility Lacking at Chatra Hospital Only Two Units Operational

हिन्दुस्तान पड़ताल- सदर अस्पताल में डायलिसिस का दो यूनिट चालू

हिन्दुस्तान पड़ताल- सदर अस्पताल में डायलिसिस का दो यूनिट चालू हिन्दुस्तान पड़ताल- सदर अस्पताल में डायलिसिस का दो यूनिट चालू हिन्दुस्तान पड़ताल- सदर अस्पत

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 19 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान पड़ताल- सदर अस्पताल में डायलिसिस का दो यूनिट चालू

चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सदर अस्पताल में डायलिसिस का मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। यहां मात्र दो डायलिसिस यूनिट है जो चालू स्थिति में है। डायलिसिस सेंटर को चलाने के लिए एक टेक्नीशियन प्रेम कुमार और डॉक्टर के रूप में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर मनीष कुमार एवं हाउसकीपर के रूप में पंकज कुमार कार्यरत है। सदर अस्पताल में डायलिसिस के मरीजों के अनुपात में डायलिसिस की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण कभी मरीजों को डायलिसिस कराने के 1 से 2 दोनों का इंतजार भी करना पड़ जाता है। यहां प्रतिदिन 2 से 3 शिफ्ट में डायलिसिस चलता है। 16 अप्रैल को तीन डायलिसिस किया गया था जिसमें डायलिसिस करने वालों में सिमरिया मूर्वे के कृष्ण यादव, हंटरगंज प्रखंड के जोरी गांव निवासी अरविंद यादव और सदर प्रखंड के नगवां मोहल्ला निवासी विनेश्वर साव शामिल है। जबकि 17 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे तक एक भी व्यक्ति का डायलिसिस नहीं किया गया था। वही 18 अप्रैल को तीन लोगों का डायलिसिस किया जाएगा। इस संबंध में सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर मनीष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अस्पताल में डायलिसिस करने के लिए दो यूनिट स्थापित है। दोनों यूनिट चालू स्थिति में है। डायलिसिस के लिए एक टेक्नीशियन प्रेम कुमार और एक सफाई कर्मी पंकज कुमार कार्यरत हैं। इसके अलावा डॉक्टर के रूप में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर मनीष कुमार की देखरेख में डायलिसिस किया जाता है। सदर अस्पताल के अलावा शहर के गुदरी बाजार में डायलिसिस का निजी सेंटर एक माह पूर्व खुला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।