कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ शतचंडी महायज्ञ
Balia News - गड़वार के एकडेरवा गांव में मां दुर्गा मंदिर में शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा हाथी-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ निकली। यज्ञाचार्य के मंत्रों के बीच श्रद्धालुओं ने जल भरा और दुर्गा मंदिर में कलश स्थापित...

गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एकडेरवा गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के निमितआयोजित शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा शुक्रवार को हाथी-घोड़ा और गाजे-बाजे के साथ निकली। यज्ञ स्थल से यज्ञाचार्य धर्मेन्द्र पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीतवस्त्र धारण किए श्रद्धालु महिला-पुरुष कलश लिए और जयकारों के बीच भक्ति धुनों पर थिरकते हुए शिव मंदिर से जल भरा और काली माता मंदिर, ब्रह्मस्थान, बजरंगबली मंदिर, बाराबांध, रामपुर भोज, बंगला, निहालपुर होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर पहुंची। यहां आचार्यों ने वैदिक विधि से कलश स्थापित कराया, इसके साथ ही महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। आयोजक सूर्य प्रकाश चौहान ऊर्फ पिंटू ने बताया कि नौ दिन चलने वाले यज्ञ में प्रतिदिन सुबह सात से 11 बजे तक हवन-पूजन, शाम सात से 11 बजे तक अयोध्या धाम से आए शिवेश्वर दास महाराज प्रवचन करेंगे। वहीं मथुरा से आई रासलीला मंडली कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। यज्ञ की पूर्णाहुति 26 अप्रैल को भंडारे के साथ होगा। यज्ञ स्थल के पास मेला में मनोरंजन के लिए सर्कस, ब्रेक डांस, ड्रेगेन ट्रेन, बच्चों का झूला आदि आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस मौके पर महायज्ञ को सफल बनाने में मन्नू सिंह, कन्हैया पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, भगवान तिवारी, मन्नू सिंह छोटा, गिरिजेश दूबे, अरविन्द चौहान, मन्नू चौहान, मुंशी चौहान, जयमूरत, कृपाशंकर चौहान, शिवशंकर चौहान तत्परता से लगे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात थी।
-------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।