न्यायालय के आदेश पर 9 माह बाद चोरी का मुकदमा दर्ज
Ayodhya News - इनायत नगर क्षेत्र के खड़भड़िया पीएचसी के पास अज्ञात चोरों ने दो लाख रुपये के विद्युत उपकरण चुरा लिए। पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 9 महीने पुराने मामले में मुकदमा दर्ज कर...

मिल्कीपुर संवाददाता। थाना इनायत नगर क्षेत्र चौकी हैरिंग्टनगंज के खड़भड़िया पीएचसी के पास रखे दो लाख के विद्युत उपकरण अज्ञात चोर उठा ले गए। पुलिस के द्वारा रिपोर्ट ने दर्ज करने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश के बाद इनायतनगर पुलिस ने 9 माह पुराने चोरी के मामले मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम बैना छावर थाना स्वरूप नगर जिला कानपुर निवासी जाहिद अली पुत्र साकिर अली जाहिद इंटरप्राइजेज का प्रोपराइटर ने एसीजेएम तृतीय के न्यायालय की शरण लेते हुए बताया कि एन.सी.सी. लिमिटेड कंपनी के आर.डी.एस.एस प्रोजेक्ट अयोध्या द्वारा कराए जा रहे रिकंस्ट्रक्टरिंग कार्यों के अंतर्गत सब कान्ट्रेक्टर के तौर पर पावर हाउस खड़भड़िया,फीडर खड़भड़िया व फीडर रेवना अंन्तर्गत विद्युत रिकंस्ट्रक्ट रिंक का कार्य प्रार्थी की कंपनी जाहिद इंटरप्राइजेज के द्वारा कार्य कराया जा रहा था। कंपनी एन.सी.सी. द्वारा दिए गए एक ड्रम रैबिट कंन्डक्टर पांच किमी,जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रूपये थी,को अपने साईड खड़भड़िया फीडर के खड़भड़िया पी.एच.सी.अस्पताल व रामू के घर सामने रखवा दिया था। जिसे 6,7 जुलाई 2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए थाने पर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।
--
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।