Bag Theft at Mall in Giridih Police Arrest Suspect जेवरात से भरा बैग चोरी, पुलिस ने चोर को पकड़ा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBag Theft at Mall in Giridih Police Arrest Suspect

जेवरात से भरा बैग चोरी, पुलिस ने चोर को पकड़ा

गिरिडीह के काली बाड़ी मंदिर के पास एक मॉल से कपड़ा खरीदने आए व्यक्ति का बैग चोरी हो गया। नगर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी सोनू कुरैशी को गिरफ्तार किया। सुरेश मंडल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 19 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
जेवरात से भरा बैग चोरी, पुलिस ने चोर को पकड़ा

गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के काली बाड़ी मंदिर के निकट स्थित एक मॉल से कपड़ा खरीदने आये एक व्यक्ति के बाइक से कपड़ा व जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। चोरी की सूचना पर नगर पुलिस सक्रिय हुई और तफ्तीश के बाद चोरी में शामिल चोर को पकड़ लिया गया है। इस संबंध में नगर थाना में जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी सुरेश मण्डल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद चोरी के आरोप में पकड़े गये आरोपी नगर थाना क्षेत्र के गद्दी मोहल्ला निवासी सोनू कुरैशी को शुक्रवार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। सोनू के पास से पुलिस ने चोरी गया बैग बरामद कर लिया है जिसमें कुछ कपड़े मिले हैं। हालांकि जेवरों की बरामदगी नहीं हो पायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।