भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, युवक जख्मी
अररिया के जोकीहाट प्रखंड के अझुआ गांव में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां...

अररिया। एक संवाददाता जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अझुआ गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसे स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोकीहाट ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जख्मी युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों की देखरेख में जख्मी युवक का इलाज किया जा रहा है। वही जख्मी युवक के सर में गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सक ने सीटी स्कैन कराने की सलाह दी है। जख्मी युवक जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अझुआ गांव निवासी नेमेतुल्लाह बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।