इटावा में होटल के कमरे में फंदे पर लटका मिला युवक का शव
Etawah-auraiya News - सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बजरिया स्थित जॉली होटल के कमरे में 33 वर्षीय मोहित कुमार का शव फंदे पर लटका मिला। होटल कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मोहित ने होटल स्टाफ से मार्केटिंग का...

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बजरिया स्थित जॉली होटल के कमरा नंबर 101 में शुक्रवार रात औरैया के पूर्वा पुरा पुर कंचौसी के रहने वाले 33 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र विश्राम सिंह का शव फंदे पर लटका मिला। होटल कर्मियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार रात मोहित 12 बजे आया था। दिन भर वह कमरे में रहा। शुक्रवार शाम को कमरे में हलचल नहीं हुई तो रात को नौ बजे होटल की ड्यूटी पर पहुंचे आशीष यादव ने उसको फोन किया। मोबाइल स्विच आफ होने पर कमरे का गेट खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़ा गया तब घटना की जानकारी हुई। सूचना पर सी ओ सिटी रामगोपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे।पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया मोहित ने होटल स्टाफ से मार्केटिंग का काम करने की बात कही थी। मोबाइल व लैपटॉप को कब्जे में लिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।