Ambedkar Jayanti Celebrated with Lectures and Book Launch at SS College एसएस कालेज में हुआ व्याख्यान, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAmbedkar Jayanti Celebrated with Lectures and Book Launch at SS College

एसएस कालेज में हुआ व्याख्यान

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में एसएस कालेज के वाणिज्य विभाग में अम्बेडकर जन्मोत्सव के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान अम्बेडकर को एक सामाजिक उद्यमी के रूप में प्रस्तुत किया गया। बीकाम कम्प्यूटर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 19 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
एसएस कालेज में हुआ व्याख्यान

शाहजहांपुर, संवाददाता। एसएस कालेज के वाणिज्य विभाग में अम्बेडकर जन्मोत्सव के अन्तर्गत व्याख्यान का आयोजन हुआ। जिसमें अम्बेडकर एक सामाजिक उद्यमी के विषय पर छात्र - छात्राओं ने व्याख्यान किया। इस अवसर पर बीकाम कम्प्यूटर की प्रभारी बृजलाली चौबे द्वारा सम्पादित पुस्तक सामाजिक उद्यमिता और समाज का सषक्तिकरण का विमोचन भी किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो़ आरके आज़ाद ने कहा कि, अम्बेडकर न केवल विधि विषेषज्ञ, सामाज सुधारक और राजनेता थे, अपितु वह एक सामाजिक उद्यमी भी थे। वहीं प्रो. अनुराग अग्रवाल के संचालन में हुये कार्यक्रम के अन्त मेें सामाजिक उद्यमिता पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जिसमें देष विदेष के अनेक विद्वानों के 50 से अधिक लेख प्रकाषित हैं।कार्यक्रम के आयोजन में डा़ देवेन्द्र सिंह, डा़ कमलेष गौतम, डा. रूपक श्रीवास्तव, अपूर्वा सक्सेना, निष्चय शुक्ला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।