अंडर-19 क्रिकेट टीम हुई रवाना
शिवहर की 17 सदस्यीय क्रिकेट टीम कैप्टन अंशु कुमार के नेतृत्व में सीतामढ़ी के लिए रवाना हुई है। इस टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं, जैसे तथागत आनंद, पुष्प शेखर और आलोक रंजन। टीम के साथ कोच...

शिवहर। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर्जिला एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कैप्टन अंशु कुमार के नेतृत्व में शिवहर की 17 सदस्यीय टीम शुक्रवार को सीतामढ़ी के लिए रवाना हुई। टीम में कैप्टन अंशु के अलावा अन्य खिलाड़ियों के रुप में तथागत आनंद, पुष्प शेखर, आलोक रंजन (विकेट कीपर), विवेक आनंद, वरेण्यम पांडेय, रिशांक सिंह, अभय कुमार , वीर प्रकाश वर्मा, प्रियांशु भूषण, अमित गुप्ता, राधे श्याम, अयान आर्या, प्रियांशु, साहिल एवं आयुष का चयन किया गया है। टीम के साथ टीम मैनेजर-सह-कोच सुधीर पांडेय उपलब्ध रहेंगे। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गिरीश नंदन सिंह प्रशांत, उपाध्यक्ष सुमित वर्मा एवं संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार प्रभाकर एवं अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।