घरेलू कलह में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Prayagraj News - घरेलू कलह से परेशान 26 वर्षीय युवक दयाशंकर सोनी ने गुरुवार रात कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। कुछ समय बाद घरवालों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को...

घरेलू कलह से परेशान युवक गुरुवार की देर रात कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गया। इससे उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद घरवालों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बनारस रोड फाफामऊ का 26 वर्षीय दयाशंकर सोनी पुत्र ननकू सोनी गुरुवार की देर रात घर में मामूली कहासुनी के बाद कमरे में चला गया। साड़ी का फंदा बनाकर छत के पंखे में लटक कर जान दे दी। कुछ समय बाद घरवाले कमरे की तरफ गए और खिड़की खोलकर देखा तो दयाशंकर का शव फंदे पर लटका था। यह देख घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।