suddenly the stomach started swelling 11 year old child swallowed it that even the doctors were confused न दर्द था न परेशानी, आचानक सूजने लगा पेट, 11 साल के बच्चे ने निगल लिया क्या? डॉक्टर भी सोच में पड़ गए, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ suddenly the stomach started swelling 11 year old child swallowed it that even the doctors were confused

न दर्द था न परेशानी, आचानक सूजने लगा पेट, 11 साल के बच्चे ने निगल लिया क्या? डॉक्टर भी सोच में पड़ गए

  • 11 साल के बच्चे की आंतों में एक ठोस और भारी धातु का टुकड़ा फंसा हुआ था, यह टुकड़ा कुछ और नहीं बल्कि एक गोल्ड बार था।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
न दर्द था न परेशानी, आचानक सूजने लगा पेट, 11 साल के बच्चे ने निगल लिया क्या? डॉक्टर भी सोच में पड़ गए

चीन के पूर्वी हिस्से से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 11 साल का एक बच्चा अचानक पेट में सूजन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन न दर्द था, न बुखार फिर भी कुछ तो गड़बड़ जरूर थी। जब डॉक्टरों ने जांच की तो जो सच सामने आया, उसने सबको हैरत में डाल दिया।

सुझोउ यूनिवर्सिटी एफिलिएटेड चिल्ड्रन हॉस्पिटल में जब बच्चे का एक्स-रे किया गया, तो डॉक्टरों की आंखें फटी की फटी रह गईं। उसकी आंतों में एक ठोस और भारी धातु का टुकड़ा फंसा हुआ था, यह टुकड़ा कुछ और नहीं बल्कि एक गोल्ड बार था। जी हां! बच्चा चुपचाप एक पूरा सोने का बिस्किट निगल गया था।

सच्चाई जान डॉक्टर भी हैरान

डॉक्टरों ने शुरुआत में इसे दवाओं की मदद से शरीर से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन दो दिन बाद जब दोबारा स्कैन हुआ, तो पाया गया कि सोने की वह छड़ जरा भी नहीं हिली थी। ऐसे में किसी भी खतरे से बचने के लिए डॉक्टरों ने एंडोस्कोपिक सर्जरी का रास्ता चुना, यानी बिना बड़ा चीरा लगाए ऑपरेशन किया।

ये भी पढ़ें:जापान के इस शख्स ने चोरी किए थे 600 रुपए, गंवाने पड़े 70 लाख; क्या है मामला?
ये भी पढ़ें:नाबालिग छात्र को फंसाया, फिर स्कूल में ही बनाए सेक्स संबंध; एक और टीचर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:यहां 500 रुपए में केवल एक केला, लोग बोले- यह दुनिया का सबसे महंगा एयरपोर्ट

एंडोस्कोपिक सर्जरी से हुआ समाधान

करीब 30 मिनट चली इस नाजुक सर्जरी में दो डॉक्टरों की टीम ने गोल्ड बार को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया। हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी और चिकनी धातु को निकालने में कोई जटिलता नहीं आई। बच्चा महज दो दिन बाद सामान्य खाना खाने लगा और कुछ ही समय में बिना किसी परेशानी के अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।