जापान के इस बस ड्राइवर ने चोरी किए थे यात्री के 600 रुपए, अब गंवाने पड़े 70 लाख; क्या है पूरा माजरा
- जापान के एक बस ड्राइवर की कहानी सुनकर आप भी इस बात पर यकीन कर लेंगे कि लालच बुरी बला है। दरअसल इस शख्स की एक छोटी सी गलती की वजह से इसे अपने हक के 70 लाख रुपए से हाथ धोना पड़ गया।

चोरी और फिर सीनाजोरी? यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। जापान का एक शख्स इस कहावत पर पूरी तरह फिट बैठता है। हालांकि इस शख्स के साथ जो कुछ घटा है उसे सुनकर आप यह तय नहीं कर पाएंगे कि आपको इसके साथ सहानुभूति रखनी है या फिर इसके साथ जो हुआ वो बिल्कुल ठीक हुआ। दरअसल जापान के इस बस ड्राइवर की एक छोटी सी गलती की वजह से उसे लगभग 70 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। वह भी वो पैसे जिन पर उसका पूरा हक था। कैसे हुआ यह सब, आइए जानते हैं।
जापान के टोक्यो में बस ड्राइवर की सरकारी नौकरी करने वाला यह शख्स बीते दिनों एक यात्री के 7 डॉलर यानी 600 रुपए चुराते हुए पकड़ा गया। एक सिक्योरिटी कैमरे के जरिए पता चला कि उसने एक यात्री के किराए में से ये रुपए चोरी किए थे। जानकारी के मुताबिक एक दिन 5 लोगों का एक ग्रुप बस में चढ़ा और किराए के हिसाब से 1,150 येन का भुगतान किया। ड्राइवर ने उन्हें 150 येन के सिक्के किराए वाले डब्बे में डालने को कहा और 1,000 येन का नोट खुद रख लिया और इसकी रिपोर्ट नहीं दी। कैमरे पर पकड़े जाने के बावजूद उसने अपने सीनियर के सामने इस गलती को मानने से भी मना कर दिया।
फिर क्या था, सरकार के लिए 29 साल तक नौकरी करने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं सरकार ने उसे 84,000 डॉलर यानी कारण 71 लाख रुपए का रिटायरमेंट पैकेज देने से भी मना कर दिया। सरकार ने जब शख्स को 12 मिलियन येन से अधिक का रिटायरमेंट पैकेज देने से मना कर दिया तो उसे कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन वह केस हार गया। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि व्यक्ति के व्यवहार से सिस्टम और बस सेवा पर लोगों का विश्वास कम हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।