cheetahs likely to be shifted at gandhi sagar sanctuary in madhya pradesh एमपी में चीतों का नया ठिकानों होगा यह नया इलाका, जल्द रिलीज करने की तैयारी, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़cheetahs likely to be shifted at gandhi sagar sanctuary in madhya pradesh

एमपी में चीतों का नया ठिकानों होगा यह नया इलाका, जल्द रिलीज करने की तैयारी

कुनो नेशनल पार्क के बाद अब चीतों को एक नए ठिकाने पर छोड़े जाने की तैयारी है। इसको लेकर कार्ययोजना लगभग तैयार हो चुकी है। इन्हें जल्द नए इलाके में रिलीज किए जाने की संभावना है।

Krishna Bihari Singh एएनआई, भोपालFri, 18 April 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
एमपी में चीतों का नया ठिकानों होगा यह नया इलाका, जल्द रिलीज करने की तैयारी

कुनो नेशनल पार्क के बाद अब मध्य प्रदेश के मंदसौर और नीमच जिलों की सीमा पर स्थित गांधी सागर वन्यजीव अभ्यारण्य में भी चीतों को लाने की योजना है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चीतों को स्थानांतरित करने की कार्ययोजना लगभग तैयार हो चुकी है। इन्हें 20 अप्रैल को गांधी सागर वन्यजीव अभ्यारण्य में रिलीज किए जाने की संभावना है।

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ शुक्रवार से भोपाल में शुरू हो रही वन संरक्षण एवं जलवायु अनुकूल आजीविका पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की बैठक में चीतों को स्थानांतरित किए जाने के बारे में बातचीत की गई।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार को सुबह राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की बैठक हुई। इसमें एनटीसीए ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक में लिए गए एक फैसले के संबंध में एक व्यापक योजना पर मंथन किया। बैठक में गुजरात के बन्नी घास के मैदानों और मध्य प्रदेश के गांधीसागर अभयारण्य में चीतों को रिलीज किए जाने के बारे में एक्शनप्लान पर चर्चा की गई।

खबर अपडेट हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।