विदेश भेजने के नाम पर 17.65 लाख की ठगी
रुद्रपुर में एक युवक के साथ उच्च शिक्षा के नाम पर 17.65 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायत दी। आरोपी इन्द्रजीत बैन्स ने वीजा और एडमिशन के नाम पर पैसे लिए, लेकिन फर्जी...

रुद्रपुर, संवाददाता। उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से 17.65 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। गुरुवार को एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम शादीनगर थाना मिलक रामपुर यूपी निवासी अनिल शर्मा पुत्र मनोहर लाल ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने बेटे दिप्यांश शर्मा को विदेश में उच्च शिक्षा दिलाने चाहते हैं। स्टडी वीजा बनाने के लिए 1 सितंबर 2023 को वह अपने बेटे के साथ रुद्रपुर के आशीर्वाद कॉम्पलेक्स स्थित टोटल इमीग्रेशन में गए थे। यहां संचालक इन्द्रजीत बैन्स से उनकी मुलाकात हुई। उसने इंग्लैंड या कनाडा की एक अच्छी यूनिवर्सिटी में बेटे का एडमिशन करने का आश्वासन दिया। वहीं फीस के रूप में 20 से 22 लाख रुपये की मांग की। इस दौरान संचालक ने कहा कि उसकी पत्नी कनाडा की पीआर है और विदेश दूतावास से वीजा दिलाने का काम कराती है। इसके बाद संचालक ने अपनी पत्नी अनिता शर्मा का बैंक खाता नंबर दिया। बताया कि संचालक के कहने पर उन्होंने 8 सितंबर को 2 लाख, 25 सितंबर 2023 को 3.15 लाख, 4 लाख और बीते 4 मार्च को 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 10 मार्च को संचालक इन्द्रजीत ने उनके बेटे की डुप्लीकेट मार्कशीट बनाकर विदेश में स्टडी वीजा बनाने के लिए एक लाख रुपये अलग से नकद लिए। वहीं ऑफर लेटर और अन्य फीस के नाम पर उनसे कुल 17.65 लाख रुपये लिए गए। आरोप है कि संचालक ने उनके बेटे को फर्जी फीस की रसीद और वीजा दिलाया। फर्जी कागजात का पता चलने पर उन्होंने संचालक से संपर्क कर रकम वापस करने की मांग की। आरोप है कि इस पर उनको जान से मारने की धमकी दी गई। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।