Bihar Curriculum 2025 Framework Introduced with New Timetable for Schools चार से आठ घंटे 35 मिनट तक चलेंगे अलग-अलग स्तर के स्कूल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Curriculum 2025 Framework Introduced with New Timetable for Schools

चार से आठ घंटे 35 मिनट तक चलेंगे अलग-अलग स्तर के स्कूल

बिहार पाठ्यक्रम 2025 की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसमें प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल के लिए अलग-अलग समय सारिणी निर्धारित की गई है। हाईस्कूल के बच्चों को सप्ताह में एक दिन पुस्तकालय में 100 मिनट बिताना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
चार से आठ घंटे 35 मिनट तक चलेंगे अलग-अलग स्तर के स्कूल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार पाठ्यक्रम 2025 की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसमें प्रारंभिक से लेकर हाईस्कूलों के लिए अलग-अलग समय सारिणी निर्धारित की गई है। इसके तहत चार घंटे से लेकर आठ घंटे 35 मिनट तक की अलग-अलग स्तर की कक्षाएं होंगी।

इस पाठ्यक्रम के अनुसार हाईस्कूलों के बच्चों को सप्ताह में एक दिन पुस्तकालय में 100 मिनट बिताना होगा। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से इसे तैयार किया गया है। वर्तमान में 2008 और 2009 में बनाई गई कैरिकुलम रूपरेखा के तहत स्कूलों में पढ़ाई हो रही है। निदेशक ने कहा है कि स्कूली शिक्षा की जरूरतों को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है। प्राथमिक स्तर पर सकल नामांकन अनुपात 97 फीसदी से अधिक हो गया है, मगर हाईस्कूल के स्तर पर नामांकन अभी भी 70 फीसदी के लगभग ही है। ऐसे में इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए यह रूपरेखा तैयार की गई है।

इस तरह किया गया है समय का आवंटन

इस रूपरेखा में बुनियादी स्तर से लेकर प्रारंभिक-मिडिल-हाईस्कूल के लिए अलग-अलग समय का आवंटन किया गया है। बुनियादी स्तर के बच्चों के लिए स्कूल में चार घंटे का समय निर्धारित किया गया है। 20 मिनट अनुशासन सत्र और 30 मिनट का टिफिन होगा। 9.30 से इनकी कक्षाएं चलेंगी। प्रारंभिक स्तर की कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल में रहने का 6 घंटे का समय दिया गया है। 20 मिनट की एसेम्बली और 45 मिनट का इनका टिफिन होगा। इसी तरह मिडिल स्तर की कक्षाओं के लिए सवा सात घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार मिडिल स्कूल 8.30 बजे से ही चलेंगे। 3.45 में छुट्टी होगी। माध्यमिक स्तर पर स्कूल में 8 घंटा 35 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। हाईस्कूल विद्यालय 8 बजे से ही चलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।