Woman Abused and Abandoned Over Dowry Demand in Gonda बुलेट की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से भगाया, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsWoman Abused and Abandoned Over Dowry Demand in Gonda

बुलेट की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से भगाया

Gonda News - गोण्डा में एक विवाहिता तरन्नुम बानो को उसके पति सिराज अली और ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित किया और घर से निकाल दिया। आरोपियों ने दहेज में 2 लाख रुपये, बुलेट बाइक और सोने की चेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 18 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
बुलेट की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से भगाया

गोण्डा, संवाददाता। दहेज की डिमांड न पूरी होने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से भगाया गया। तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिवारीपुरवा मौजा तुर्काहीडा निवासी पीड़ित तरन्नुम बानो ने बताया उसका निकाह 11 माह पूर्व सिराज अली पुत्र शराफत अली निवासी बूढ़ादेवर के साथ हुआ। निकाह के बाद से ही पति सिराज, सास अफसरी और ससुर सराफत अली दिए गए दहेज से खुश नहीं थे। आरोपियों ने दहेज में दो लाख रुपये नकद, बुलेट बाइक व सोने की चेन की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। 15 अप्रैल को रात 11 बजे पीड़िता को उसके पति, सास व ससुर ने कमरे मे बन्द करके अभद्रता की। इसके बाद लात-मुक्का, थप्पड़ व डन्डे और बेल्ट से जमकर मारापीटा और घर से निकाल दिया। मामले में नगर कोतवाल ने बताया आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।