Violence Erupts at Pal Dharmshala Power Station Youth Assaults JE Over Electrical Issue बिजली आफिस में घुस कर जेई के साथ अभद्रता, कर्मचारियों से हाथापाई , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsViolence Erupts at Pal Dharmshala Power Station Youth Assaults JE Over Electrical Issue

बिजली आफिस में घुस कर जेई के साथ अभद्रता, कर्मचारियों से हाथापाई

Muzaffar-nagar News - बिजली आफिस में घुस कर जेई के साथ अभद्रता, कर्मचारियों से हाथापाई

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 18 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
बिजली आफिस में घुस कर जेई के साथ अभद्रता, कर्मचारियों से हाथापाई

शुक्रवार को मोहल्ला लद्दावाला के कुछ लोगों ने पाल धर्मशाला बिजलीघर पर पहुंच जेई के कार्यालय में घुस कर जेई के साथ जमकर अभद्रता की। इस बीच अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए हाथापाई की दी। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए आरोपी युवक को पकड लिया। शहर के मोहल्ला लद्दावाला निवासी एक युवक के मकान में लोहे की एंगल लगी हुई है। जिसे होकर बिजली की लाइन जा रही है। उक्त एंगल को हटवाने के लिए वह रूडकी रोड स्थित पाल धर्मशाला बिजलीघर पर जेई विजय कुशवाहा के पास पहुंचा। जेई ने बताया कि उक्त एंगल बिना उच्चाधिकारियों की स्वीकृति के नहीं हट सकती है। इस बात को लेकर उक्त युवक आग बबूला हो गया और जेई के कार्यालय में घुस गया। उसने जेई विजय कुशवाहा के साथ जमकर अभद्रता की। शोर शराबा होने पर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए हाथापाई की और इसके बाद फरार हो गए। जेई की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पकड लिया। जेई विजय कुशवाहा का कहना है कि पुलिस को तहरीर दी हुई है। वहीं उक्त युवक ने पुलिस के सामने माफी मांग ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।