फर्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोपी गिरफ्तार
Gorakhpur News - चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज पर अवैध पासपोर्ट बनवाने वाले थानाक्षेत्र के बौठा निवासी देवेन्द्र यादव पुत्र रामदरश को गि

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद झंगहा पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज पर अवैध पासपोर्ट बनवाने वाले थानाक्षेत्र के बौठा निवासी देवेन्द्र यादव पुत्र रामदरश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक झंगहा जयंत कुमार सिंह ने बताया कि बौठा गांव निवासी देवेन्द्र यादव ने दातावेज़ों में कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज पर अलग-अलग जन्मतिथि पर पासपोर्ट बनवाया था। इस मामले में बरही चौकी प्रभारी के तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। इस मामले में वांछित चल रहे देवेंद्र यादव को एसएसआई राजेश यादव ने एसआई रविन्द्र सिंह व कांस्टेबल अशोक कुमार यादव के साथ गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।