Chief Minister Pushkar Singh Dhami announced 5700 Waqf properties in Uttarakhand strict action if found illegal मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उत्तराखंड में वक्फ की 5700 प्रापर्टी पर ऐलान, अवैध मिलने पर सख्त ऐक्शन, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Chief Minister Pushkar Singh Dhami announced 5700 Waqf properties in Uttarakhand strict action if found illegal

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उत्तराखंड में वक्फ की 5700 प्रापर्टी पर ऐलान, अवैध मिलने पर सख्त ऐक्शन

  • नये वक्फ कानून को देवभूमि में कड़ाई से लागू कराते हुए गरीबों को उनका हक दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में अतिक्रमण, अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान पहले से ही जारी है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 07:28 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उत्तराखंड में वक्फ की 5700 प्रापर्टी पर ऐलान, अवैध मिलने पर सख्त ऐक्शन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में वक्फ की 5700 संपत्तियों की एक-एक इंच की जांच कराएंगे। वक्फ संपत्तियों पर जहां भी अवैध कब्जे पाए जाएंगे, उन्हें अभियान चलाकर मुक्त कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह बातें शुक्रवार को भाजपा के देहरादून स्थित प्रदेश मुख्यालय में कहीं। वह यहां वक्फ संशोधन जनजागरण अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नये वक्फ कानून को ऐतिहासिक और गरीबों का कल्याण सुनिश्चित करने वाला बताया।

साथ ही कहा कि नये वक्फ कानून को देवभूमि में कड़ाई से लागू कराते हुए गरीबों को उनका हक दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में अतिक्रमण, अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान पहले से ही जारी है।

बकौल धामी, हमारी सरकार ने धर्म के आधार पर कभी किसी पर कार्रवाई नहीं की बल्कि कानून के तहत अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। उन्होंने कहा कि देश में वर्ष 2013 तक वक्फ की 18 लाख एकड़ भूमि थी जो अब बढ़कर 39 लाख एकड़ हो गई है।

इस जमीन से गरीबों, बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं के कल्याण को लेकर कभी कोई काम नहीं हुआ। कोई हॉस्पिटल अथवा शिक्षण संस्थान नहीं खोला गया बल्कि फाइव स्टार होटल बनाने के लिए इन जमीनों को औने-पौने दामों पर बेच दिया गया।

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में वक्फ की सभी संपत्तियों की जांच होगी, जहां गड़बड़ी मिलेगी, वहां कार्रवाई भी होगी। प्रदेश में वक्फ की जमीनों की बंदरबांट नहीं होने दी जाएगी। माफिया कब्जा नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि इस कानून से किसी की भी धार्मिक स्वतंत्रता पर आंच नहीं आएगी। इसका सर्वाधिक लाभ मुस्लिम समाज में गरीबों, तलाकशुदा, विधवा महिला और अनाथ बच्चों को मिलने वाला है।

नये वक्फ कानून के विरोध पर विपक्ष पर सवाल उठाते हुए सीएम ने कहा कि लाखों करोड़ की प्रॉपर्टी होने के बावजूद इसके माध्यम से गरीबों की मदद क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस कानूनी सुधार की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं जिससे विपक्ष की भ्रमित और भय पैदा करने की राजनीति पर लगाम लगाई जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।