युवक पर तेंदुए ने किया हमला
Balrampur News - गौरा थाना अंतर्गत चिवटिहवा गांव के मंटू वर्मा पर तेंदुए ने हमला किया। मंटू जब अपने गांव जा रहा था, तभी तेंदुआ रोड पर घात लगाकर बैठा था। राहगीर ने समझदारी से बोलेरो गाड़ी तेंदुए के पास सटा दी, जिससे...

गौरा चौराहा बलरामपुर। गैसड़ी क्षेत्र के गौरा थाना अंतर्गत ग्राम चिवटिहवा निवासी मंटू वर्मा पुत्र रामशबद पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि जब मंटू पचपेड़वा जैतापुर राजमार्ग पर स्थित रतनपुर चौराहा से शुक्रवार दिन में लगभग तीन बजे अपने गांव चिवटिहवा जा रहा था इसी बीच रास्ते में रोड पर बने डीप के पास घात लगाए बैठा तेदुआ उनपर हमलावर हो गया। मंटू की चीख सुन राहगीर बोलेरो चालक ने समझदारी दिखाते हुए गाड़ी तेंदुए के किनारे सटा दी जिससे तेंदुआ वहां से भाग गया। अविनाश चौधरी, सरोज, महेन्द्र कुमार आदि ने घायल को रतनपुर चौराहा के एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया। परिजनों के साथ वन विभाग को सूचना दी गई। इस सम्बन्ध में उप प्रभागीय वनाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली है वन विभाग की टीम मौके पर भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।