Youth and Accomplices Assault Two Friends in Rudrapur Police File Case दो सहेलियों से मारपीट करने पर केस दर्ज, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsYouth and Accomplices Assault Two Friends in Rudrapur Police File Case

दो सहेलियों से मारपीट करने पर केस दर्ज

रुद्रपुर में एक युवक और उसके साथियों पर दो सहेलियों को रोकने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप है। एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी कि 8 अप्रैल को उन्हें शिवनगर में रोका गया और गाली-गलौज के बाद मारपीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 18 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
दो सहेलियों से मारपीट करने पर केस दर्ज

रुद्रपुर। एक युवक और उसके साथियों पर दो सहेलियों को रास्ते में रोकने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 8 अप्रैल की दोपहर वह अपनी सहेली के साथ सिडकुल कंपनी से ट्रांजिट कैंप जा रही थी। इस दौरान शिवनगर में लुका नाम के युवक और उसके साथियों ने उनको रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि इसका विरोध करने पर उनसे मारपीट की गई। इसमें वह और उसकी सहेली घायल हो गई। आरोप है कि उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।