Severe Rain and Hailstorm Cause Extensive Damage to Homes in Jharkhand Villages नामकुम में बारिश और ओलावृष्टि से खपरैल और एसबेस्टस मकान की छत टूटी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSevere Rain and Hailstorm Cause Extensive Damage to Homes in Jharkhand Villages

नामकुम में बारिश और ओलावृष्टि से खपरैल और एसबेस्टस मकान की छत टूटी

झारखंड के नामकुम प्रखंड में शुक्रवार को तेज बारिश और ओलावृष्टि से कई गांवों के खपरैल और एसबेस्टस के मकानों को भारी क्षति पहुंची है। ग्रामीणों का कहना है कि कई मकानों की छतें टूट गई हैं। भाजपा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 18 April 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
नामकुम में बारिश और ओलावृष्टि से खपरैल और एसबेस्टस मकान की छत टूटी

नामकुम, संवाददाता। प्रखंड में शुक्रवार की दोपहर हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से खिजरी, तुंबागुट्टू, करमटोली, लोधमा, चंदाघासी, लालखटंगा, कोचबोंग, तेतरी, बरगांवा, चटकपुर और पलांडू सहित अन्य गांवों में खपरैल और एसबेस्टस के मकानों को भारी क्षति पहुंची है। ग्रामीणों के अनुसार गांवों में लगभग मकानों की छतें टूट गई हैं और लोगों को सिर छिपाने का ठिकाना नहीं बचा है। गांवों में चारों ओर चिंता का माहौल है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने सभी प्रभावित गांवों का दौरा कर क्षति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बबलू मुंडा, किशुन मुंडा, संगीता कच्छप, मनोज गोप, शिव एक्का, घनश्याम कच्छप, रवि कुजूर, शांति मुंडा, रंजीत कच्छप और मंगरी देवी आदि के मकान को क्षति पहुंची है। उन्होंने सरकार से इस प्राकृतिक आपदा की क्षति का आकलन कर जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है, ताकि प्रभावित लोगों को जल्द राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।