Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsYouth Perform Dangerous Stunts in Pithoragarh Forests Police Take Action
युवाओं ने अब जंगलों को भी बनाया स्टंट का अड्डा
पिथौरागढ़ में युवा अब सड़कों के साथ-साथ जंगलों में भी स्टंट कर रहे हैं। चंडाक के जंगल में दुपहिया और कार चालक स्टंट करते हुए देखे जा रहे हैं, जिसमें कुछ युवा शराब के नशे में होते हैं। इससे दुर्घटनाओं...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 21 April 2025 03:33 PM

पिथौरागढ़। सीमांत में युवा अब तक सड़कों में ही वाहनों से स्टंट करते थे, लेकिन अब जंगलों में भी स्टंट कर रहे हैं। जिला मुख्यालय से लगे चंडाक के जंगल क्षेत्र में इन दिनों दुपहिया वाहन चालकों के साथ ही कार संचालक भी स्टंट कर रहे हैं। स्थानीय युवाओं का कहना है कि स्टंट के दौरान कुछ युवा शराब के नशे में होते हैं। इससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। इधर पुलिस ने ऐसे ही एक स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालने वाले कार चालक राहुल सिंह भंडारी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।