गदरपुर में यीशु मसीह के बलिदान दिवस पर विशाल रैली
द होली टच फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा गुड फ्राइडे पर विशाल रैली निकाल कर लोगों को प्रभु यीशु मसीह के संदेशों का पालन करने का

गदरपुर। द होली टच फाउंडेशन ट्रस्ट ने गुड फ्राइडे पर विशाल शोभायात्रा निकालकर लोगों से प्रभु यीशु मसीह के संदेशों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। रैली राजकीय इंटर कॉलेज गदरपुर से शुरू होकर मुख्य बाजार, दिनेशपुर मोड होते हुए मुख्य बाजार के रास्ते राजकीय इंटर कॉलेज परिसर पहुंची। यहां सर्वत्र सुख शांति की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। पास्टर सुरेंद्र सागर ने बताया आज के दिन प्रभु यीशु मसीह ने सब लोगों के हित में और शांति का प्रचार करते हुए अपना बलिदान दिया था। उनकी याद में, द होली टच फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा गुड फ्राइडे मनाते हुए विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें पास्टर सुरेंद्र सागर, पास्टर रघुवीर, पास्टर सोनू जान, पास्टर राजीव कुमार, पास्टर सतीश, पास्टर राजू जान, पास्टर वीनस मसीह सहित सूरज, अमोस, प्रिंस जान, रेखा सुमन, सरिता सागर के अलावा तमाम अनुयाई शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।